दुनियाभर में आज 5 June को World Environment Day मनाया जाता है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पेट्रोल-डीजल की जगह प्रदूषण न फैलाने वाली किन सस्ती Electric Cars को खरीदा जा सकता है। किस कंपनी की ओर से किस तरह के फीचर्स और रेंज के साथ कौन सी इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars in India) को ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
दुनियाभर में आज World Environment Day 2024 मनाया जा रहा है। इस मौके पर अगर आप भी अपने लिए इलेक्ट्रिक कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो किस कार को खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा। हम इस खबर में आपको कम कीमत वाली ऐसी इलेक्ट्रिक कारों की जानकारी दे रहे हैं, जिनको भारतीय बाजार (Electric Cars in India) में ऑफर किया जाता है।
MG Comet EV
एमजी Comet EV को 6.98 लाख रुपये की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.23 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से इस कार में 17.3kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। इसमें एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल और फ्रंट बार, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, ड्राइविंग के लिए इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स इसमें मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें एयरबैग, टीपीएमएस, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज और थ्री पाइंट सीटबेल्ट को इसमें दिया गया है।
Tata Tiago EV
टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक हैचबैक कार के तौर पर टियागो को ऑफर किया जाता है। कंपनी की यह कार भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक की रेंज देती है। बाजार में इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। इसमें ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, फ्रंट यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, लैदरेट अपहोलस्ट्री, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, आठ स्पीकर सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एपल कार प्ले, स्टेयरिंग ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स कैमरा, पार्किंग सेंसर, फॉग लैंप, टीपीएमएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।
Tata Tigor EV
टाटा मोटर्स की ओर से इलेक्ट्रिक सेडान के तौर पर टिगोर को खरीदा जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को भी फुल चार्ज के बाद 315 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है। इसमें फीचर्स के तौर पर कंपनी की ओर से प्रोजेक्टर हेडलैंप, डीआरएल, फॉग लैंप, लैदरेट सीट, स्टेयरिंग ऑडियो कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, मल्टी मोड रीजन मोड्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टीपीएमएस, पंचर रिपेयर किट, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, आठ स्पीकर सिस्टम, सात इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।