प्रथम प्रयास में ध्रुव का नीट में चयन 

नैनवा कस्बा निवासी छात्र ध्रुवनारायण शर्मा का प्रथम प्रयास में ही नीट में चयन हुआ।चयन के बाद परिजनों व स्नेही जनों ने खुशी जताई।ध्रुव को आलइं डिया पर 15815 रेंक व जनरल केटेगरी में 6759 रैंक आई है। धुव्र ने बारहवीं के साथ ही नीट परीक्षा दी थी।ध्रुव के पिता महेश नारायण शर्मा एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक है।पुत्र की सफलता पर पिता ने खुशी जाहिर की।