उनियारा. उपखण्ड के नगरफोर्ट तहसील कार्यालय पर सोमवार को नगरफोर्ट के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि आगामी दिनांक 29 दिसंबर को नरेश मीना की रिहाई को लेकर नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय पर होने वाली महापंचायत का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर टोंक के नाम ज्ञापन सौपकर मांग की है कि 29 दिसंबर को नगरफोर्ट में होने वाली महापंचायत की अनुमति नही दे.उन्होंने बताया कि मीना समाज के जिलाध्यक्ष मुकेश मीना की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर नरेश मीना की रिहाई के लिए नगरफोर्ट में महापंचायत का ऐलान किया है,जिसका उद्देश्य नाजायज सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाना है,जिसमे भारी संख्या में लोग एकत्रित होने की संभावना बनी हुई । जिसको लेकर नगरफोर्ट के ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नगरफोर्ट में होने वाली महासभा की अनुमति नही देने की मांग की है।