राजस्थान की जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लुंबाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत को 2 लाख 1 हजार 543 वोटों से हरा दिया है. बेटे की हार पर अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जालौर लोकसभा सीट पहले ही बदतर सीट थी, हमें पहले ही पता था कि वहां फाइट टफ है. कांग्रेस नेता ने एक्स पर मीडिया को दिए एक इंटरव्यू का वीडिया शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, 'वो पहले से ही बदतर सीट थी. उसका बॉर्डर गुजरात से लगता है. वहां के लोगों की भाषा गुजराती ही समझ सकते हैं. उस सीट को हम 20 साल से हार रहे हैं. देश में जारी तानाशाही जैसे हालात के बीच हमारे लिए लड़ना जरूरी था, फिर चाहे हम जीतें या हारें. इसी के चलते पार्टी ने बहुत सोच समझकर वैभव गहलोत को उस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था, क्योंकि पहले वे जोधपुर से चुनाव हार चुके थे. करण सिंह उचियाड़ा ने कड़ी टक्कर दी. हमें शुरू से मालूम था कि वहां बहुत टफ फाइट है. वहां के नेताओं ने भी इस बात से हमें आगाह भी किया था. लेकिन तब भी हमने मिलकर यह तय किया कि कोई न कोई तो लड़ेगा.'पूर्व सीएम ने आगे कहा, 'ऐसे में वैभव गहलोत ने सभी परिस्थितियों को समझकर इस जिम्मेदारी को कबूल किया. हमने अच्छा कैमेंन किया. जनता तक हमारी बात पहुंची है. पहली बार किसी लोकसभा क्षेत्र में अपना मेनिफेस्टो डिक्लेयर किया गया. ये सब अच्छे फैसले थे. मगर वहां फाइट टफ थी, जिस कारण हम वो सीट नहीं जीत पाए. हम मानते हैं कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है, पर हौंसला कभी भी पस्त नहीं होना चाहिए. अगर आपके दिल में सेवा का भाव है तो हार क्या और जीत क्या! लोकतंत्र में आपकी भूमिका तय है. सरकार में तो वो भूमिका है. विपक्ष में हैं तो वो भूमिका है. आज हम विपक्ष में हैं राजस्थान में तो हम जनहित में काम करेंगे.'इससे पहले वैभव गहलोत ने अपनी हार पर इंटरव्यू में कहा था कि, 'चुनाव का परिणाम हम सभी के सामने है. जालौर-सिरोही लोकसभा मुश्किल सीट थी. पिछले 20 सालों से यहां पर कांग्रेस पार्टी यहां पर सीट नहीं जीत सकी. मगर पार्टी ने मुझे निर्देश दिया कि इस सीट से मुझे चुनाव लड़ना है. मैंने इस जिम्मेदारी को कबूल किया. इस सीट पर जिस तरह से और जिस मजबूती के साथ चुनाव लड़ा गया, मैं ये कह सकता हूं कि तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने इसे लड़ा है. मैं उन सभी कांग्रेसजनों को सबसे पहले धन्यवाद देता हूं. साथ ही जो विजयी प्रत्याशी लुंबाराम को मैं मेरी शुभकामनाएं देता हूं, और उम्मीद करता हूं कि जिस तरह से जनता ने उन पर विश्वास किया है, आने वाले समय में वो इस क्षेत्र के विकास के लिए और इस क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा काम करेंगे. उन्हें मेरी जहां भी जरूरत होगी, मैं निश्चित तौर पर क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा.'
Join our app to earn points & get the text & video content in your preffered language
PLease Click Here to Join Now
Search
Categories
- City News
- State News
- National
- Crime
- Entertainment
- Viral News
- Special
- Sports
- Politics
- Business
- International
- Health
- Spiritual
- Agriculture
- Education
- Election
Read More
VSSM માવજત કાર્યક્રમ બનાસકાંઠા નિરાધાર વૃદ્ધ માવતારોને માર્ચ મહિનાની રાશન કીટ નું વિતરણ કરવામાં આવ્યું.
#VSSM_માવજત_કાર્યક્રમ_બનાસકાંઠા નિરાધાર વૃદ્વ માવતરોને માર્ચ મહિનાની રાશન કિટ નું વિતરણ કરવામાં...
ગુંદી ગામે કોરોનાથી 90 વર્ષીય વૃદ્ધનું મોત
ગુંદી ગામે કોરોનાથી 90 વર્ષીય વૃદ્ધનું મોત
रीवा जेल में लाश उगलने का सिलसिला जारी जेल प्रशासन बना अनजान
रीवा केंद्रीय जेल में क्या राजू शुक्ला के मौत का राज, राज बनकर ही रह जाएगा आखिर राजू शुक्ला के...
ENG vs IRE: Joe Root के पास बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका, आयरलैंड के खिलाफ बनाने होंगे बस इतने रन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट की नजरें एक बड़े रिकॉर्ड पर लगी हुई हैं। रूट...