टोंक। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ मतगणना सम्पन्न हुई।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर की रिटर्निंग अधिकारी डॉ० सौम्या झा ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर से इण्डियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरीश चन्द्र मीना ने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 मतों से पराजित किया। उन्होंने बताया कि इण्डियन नेशनल कांग्रेस के हरीश चन्द्र मीना को 6 लाख 23 हजार 763 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 5 लाख 58 हजार 814 वोट मिले। 

इनके अतिरिक्त अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी के प्रहलाद माली को 13 हजार 144, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के गणेश मीना को 7 हजार 433, निर्दलीय मक्खन लाल मीना को 3 हजार 324 मत, निर्दलीय जसराम मीना को 3 हजार 45 मत, आजाद समाज पार्टी के विजेन्द्र को 2 हजार 697 मत, निर्दलीय गिर्राज प्रसाद मीना को 2 हजार 521 मत, भारत आदिवासी पार्टी के जगदीश प्रसाद मीना को 1 हजार 373, राजस्थान राज पार्टी के दुलीचन्द सैनी को 1 हजार 264 मत, भीम ट्राईबल कांग्रेस पार्टी के जगदीश प्रसाद शर्मा को 1 हजार 29 मत मिले।

वहीं नोटा में लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा 8 हजार 177 वोट डाले गए। चुनावी परिणाम आने के पश्चात लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी लोकसभा प्रत्याशी हरीश चन्द्र मीना को निर्वाचित प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।