जालौर-सिरोही लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ गए हैं. यहां बीजेपी के लुंबाराम चौधरी 1 लाख 90 हजार से भी ज्यादा वोटों से कांग्रेस के वैभव गहलोत से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर बेटे वैभव के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुके पूर्व सीएम अशोक गहलोत को निराशा हाथ लग रही है. राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो यहां सचिन पायलट प्रचार करने आते तो वैभव जीत सकते थे. यानी यहां भी गहलोत वर्सेज पायलट फेस वार का खामियाजा कांग्रेस को और वैभव गहलोत को भुगतना पड़ रहा है. बता दें कि इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के देवजी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को 2 लाख 61 हजार 110 वोटों से हराया था. इस चुनाव में बीजेपी की ओर से लुंबाराम चौधरी और कांग्रेस की तरफ से पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत मैदान में थे. दोनों के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही थी. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम में जालौर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी देवजी पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को 2 लाख 61 हजार110 वोटों से हराया था. यह बहुत बड़ा मार्जिन था. बीजेपी प्रत्याशी देवजी एम पटेल को 7,72,833 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के रतन देवासी को 5,11,723 वोट मिल थे. 2014 में बीजेपी के देवजी पटेल ने यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी उदय लाल आंजना को हराया था