जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रहे कोटा एवं बून्दी जिले के दौर पर

 बून्दी में पेयजल योजना के फिल्टर प्लांट का किया निरीक्षण एवं पानी की शुद्धता व गुणवत्ता जांची।

उन्होंने नियमित अन्तराल में एवं शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के दिए निर्देश।

 वर्तमान में सम्पूर्ण प्रदेश में भीषण गर्मी एवं लू चल रही है। इस गर्मी के मौसम में प्रदेशवासियों को किसी भी प्रकार का पेयजल संकट ना हो एवं नियमित अन्तराल में शुद्ध जलापूर्ति हो इसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी नियमित रूप से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल आपूर्ति की जांच कर रहे है।

 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री ने सोमवार को बून्दी क्षेत्र में पेयजल योजना के 26 एमएलडी फिल्टर प्लांट एवं 8 एमएलडी निर्माणाधीन फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होनें निरीक्षण के दौरान पानी की शुद्धता व गुणवत्ता की जानकारी ली एवं पेयजल आपूर्ति के संबंध में निरीक्षण किया।

 उन्होनें मौके पर पानी की शुद्धीकरण में आने वाले एलम,पीएसी (PAC) एवं अन्य मिनरल के उपयोग में ली जाने वाली मात्रा की जानकारी प्राप्त की व उपयोग में ली जाने वाली मात्रा के रजिस्टर संधारण के निर्देश प्रदान किये।

 उन्होनें पेयजल आपूर्ति के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 जलदाय मंत्री श्री चौधरी ने शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर के विधानसभा क्षेत्र के साथ ही कोटा एवं बून्दी क्षेत्र से संबंधित पेयजल व्यवस्था को लेकर समीक्षा की एवं अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने एवं फील्ड में रहकर लगातार मॉनिटरिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।