लोकसभा चुनाव के नतीजे कल 4 जून को घोषित होंगे. इससे पहले ही कई सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं. सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर से बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बना रही है. हालांकि राजस्थान में बीजेपी को पहले से कम सीटें मिलने का अनुमान है. देशभर के उलट राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़े बीजेपी की टेंशन बढ़ाने वाले ही रहे. प्रदेश की कई सीटों पर मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान की 25 में से 11 सीटों पर काटें की टक्कर हैं. राजस्थान में चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर और बांसवाड़ा लोकसभा सीटें फंसी हुई नजर आ रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक जयपुर ग्रामीण, भरतपुर, करौली-धौलपुर और टोंक-सवाई माधोपुर में कांग्रेस बढ़त लेती दिख रही है. वहीं बाड़मेर-जैसलमेर में निर्दलीय और बांसवाड़ा में भारतीय आदिवासी पार्टी लीड कर रही है.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं