*एक पेड़ देश के नाम अभियान मे लगने वाले हर पेड़ की सुरक्षा के होंगे इंतजाम-शिक्षा मंत्री दिलावर*
जयपुर। शिक्षा एवम पंचायत राज मंत्री ने कहा है की 8 अगस्त,2024,अमृत पर्यावरण महोत्सव मे लगने वाले हर पेड़ की सुरक्षा और संरक्षण के समुचित प्रबंध किए जायेंगे। शिक्षा मंत्री यहां जयपुर मे चांदपोल शमशान घाट मे आयोजित एक पेड़ देश के नाम अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम मे पेड़ लगाने के बाद उपस्थित लोगो को संबोधित कर रहे थे।
श्री दिलावर ने कहा कि पेड़ लगाने के बाद उसकी सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है। हमने इस अभियान मे लगने वाले पौधों की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए है। मंत्री ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों मे एक ही स्थान पर 200 या उससे अधिक पौधे लगाने पर सुरक्षा और पौधों की देखभाल के लिए एक नरेगा कर्मी स्थाई रूप से लगाया जाएगा। जो लगाए गए पौधो कि सुरक्षा और समय समय पर पानी देने की व्यवस्था करेगा ।
विद्यालयों मे स्कूल स्टाफ एवम विद्यार्थी पौधो की सुरक्षा करेंगे। सरकारी कार्यालयों मे कर्मचारी तथा सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण की सुरक्षा के लिए पंचायत,नगर पालिका, नगर निगम,नगर विकास न्यास आदि संस्थाएं पोधो की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करेंगी।
श्री दिलावर ने कहा की अभियान से बड़े स्तर पर सामाजिक संस्थाओं को जोड़ा जा रहा है, ताकी 8 अगस्त तक इस अभियान को एक जनांदोलन बनाया जा सके।
शिक्षा मंत्री ने शमशान घाट मे नीम,पीपल,बरगद और बिल्वपत्र के पौधे लगाए।