दो अलग-अलग बाइक दुर्घटना में चार जने हुए घायल
नैनवां उपखंड के देई कस्बे में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार जने घायल हो गए, जिनमें एक गंभीर घायल को बूंदी रैफर किया गया। जानकारी अनुसार कापरेन क्षेत्र के नयागांव से देईधाम श्याम बाबा के पदयात्रा करते हुए आ रहे पदयात्रियों को बूंदी रोड पर बाइक सवार फुलेता निवासी भंवरलाल जाट ने टक्कर मार दी, जिसमें पदयात्री जुगराम मेघवाल पुत्र नन्दकिशोर घायल हो गया। घायल को साथी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर पहुंचे। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं दुर्घटना में बाइक सवार भंवरलाल भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बूंदी रैफर किया गया। वहीं दूसरी दुर्घटना लीलदां रोड पर हुई । देई निवासी रामरतन मीणा अपनी पत्नी सीता बाई के साथ बाइक सेघ र आ रहे थे। एक अन्य बाइक सवार ने उनको टक्कर मार दी, जिसमें दम्पती घायल हो गए। घायलों को देई चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनका उपचार किया गया। नैनवां उपखंड के देई कस्बे का मामला