देश में लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी.लेकिन इससे पहले आए एग्जिट पोल को लेकर अब कांग्रेस पार्टी ने सवाल उठाने खड़े कर दिए हैं. उदयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एग्जिट पोल को लेकर कई सवाल खड़े किए तो वहीं भाजपा पर भी उन्होंने हमला बोला है. पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विभिन्न सर्वे एजेंसियों, एग्जिट पोल्स के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 350 से ज्यादा सीटें आना बता रही है. यह भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जनता को भ्रमित करना मुख्य उद्देश्य है. वास्तविकता में इंडिया गठबंधन की 295 सीटे जीतने जा रही हैं. मीणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के परिणामो मे इंडिया गठबंधन पार्टियों में मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की राष्ट्रीय बैठक में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल आदि लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी को लेकर बैठक लेकर समीक्षा की, जिसमें स्टेट रिव्यू किया गया था और रिव्यू के पश्चात यह स्पष्ट किया गया कि इंडिया गठबंधन 295 से अधिक सीटें लायेगा और जो एग्जिट पोल आ रही है उनको हमने नकारा. जनता और इंडिया गठबंधन के सर्वे में कांग्रेस की 295 से अधिक सीटें आ रही है और हमें यह निर्देशित किया गया है पूरे जोश, सतर्कता और उत्साह के साथ मतगणना में अपनी भूमिका निभानी है तथा आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार के मनोवैज्ञानिक दबाव एवं सर्वे में ना आना है.