राजस्थान के बाड़मेर जिले के निकटवर्ती शिवकर गांव के धने का तला में रविवार को सनसनीखेज घटना सामने आई। एक महिला ने अपने चार बच्चों को एक-एक कर टांके में फेंक दिया और खुद भी कूद गई। हादसे में मां तो बच गई, लेकिन चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामले में सास-बहू के बीच आए दिन झगड़ा कारण बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार धने का तला शिवकर निवासी 35 साल की हेमी देवी पुत्री पुरखाराम ने अपने चार बच्चों दो लड़कियां और दो लडक़ों को घर के बाहर की तरफ बने पानी के टांके में फेंक दिया और फिर खुद ने भी छलांग लगा ली। बच्चों के चिल्लाने पर पड़ोसी और परिजन पहुंचे और पांचों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि हादसे में विवाहिता की पुत्री संजू (9), मंजू (11) व पुत्र कृष्ण (7) व दिनेश (5) को जिला अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चारों शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार चारों बच्चे पानी से भरे टांके में डूब गए। लोगों ने टांके से निकालकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चार बच्चों की तब तक मौत हो चुकी थी। वहीं विवाहिता को बचा लिया गया। हादसे के वक्त बच्चों का पिता मजदूरी करने बाहर गया था। विवाहिता, बच्चे और सास ही घर पर थे। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई।