बूंदी। आर्य वीर दल सेवा समिति बूंदी द्वारा आयोजित 20 दिवसीय वैदिक संस्कार योगाभ्यास एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के तेरहवें दिन खेल संकुल बूंदी शिविर का शुभारंभ यज्ञ के साथ किया गया। पतंजलि योग समिति अध्यक्ष हेमालाल मेघवंशी, ओमप्रकाश कहार व चंचल शर्मा ने शिविर का शुभारंभ हवन के साथ किया। हेमालाल मेघवंशी ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम गुग्गुल, नागरमोथा, दारुहल्दी, गंधक सुहागा आदि औषधियों से युक्त हवन सामग्री से हवन करें तो ये यज्ञौपैथी कहलाती है और इससे हमारी मृत कोशिकाएं जीवित होती है और रक्त विकार सहित कई रोगों में लाभकारी होता है। हवन हमेशा गाय के गोबर से बने कंडे में गाय के घी से अग्नि प्रज्वलित करके पीपल, बड़, शीशम, आम, गूलर, पलाश आदि वृक्षों की लकड़ी जिसे समिधा कहा जाता है उससे ही हवन करना चाहिए अन्य लकड़ियों को यथासंभव टालना चाहिए। शारीरिक शिक्षक व एनआईएस वुशु कोच सुरेश कुमार वर्मा ने नियमित व्यायाम पीटी., दौड़ व बाक्सिंग का अभ्यास कराया।
इसके पश्चात वरिष्ठ योग साधक राधेश्याम साहू व योग साधिका रानी ने शिविरार्थियों को मंच से योगासन व प्राणायाम करवाया। शिविर संयोजक अभयदेव शर्मा ने शिविरार्थियों को संगीतमय सर्वांग सुंदर व्यायाम का अभ्यास कराया। मंच पर द्वारिका सैनी, जीविका सिंह, रिंकू जांगिड़,विहान दीक्षित,राघव शर्मा, जागृत शर्मा,देवांश, दिव्यांश राणावत आदि बालक बालिकाओं ने सर्वांग सुंदर व्यायाम की करीब डेढ़ दर्जन क्रियाओं का संगीत की धुन पर प्रदर्शन किया और शिविरार्थियों ने उन क्रियाओं को दोहराया। विकृत जीवन शैली से उत्पन्न होने वाले रोग कब्ज, एसिडिटी, स्लिप डिस्क, अर्थराइटिस सर्वाइकल, आदि रोगों को दूर करने के लिए मर्कटासन, पवनमुक्तासन, मकरासन अर्धचंद्रासन, उष्ट्रासन, मत्स्यासन का प्रशिक्षण दिया। शिविर को स्नेक केचर युधिष्ठिर मीणा ने भी संबोधित किया और बताया कि सिर्फ चुनिंदा सांप ही जहरीले होते हैं। अब वर्षा ऋतु आने वाली है इसलिए कृपया सांपों को मारें नहीं और मुझे सूचना देकर बुलाएं मैं उन्हें पकड़कर जंगल में उनके घर पहुंचा दूंगा।
शिविर भावभट्ट अखाड़े के तरूण राठौर, आर्यवीर दल सेवा समिति सचिव डॉ हंसराज मंगल, अनुराग शर्मा एडवोकेट, धनराज सिंह, अमित शर्मा, चंद्रप्रकाश राठौर, हुकुमचंद शर्मा, सत्यनारायण महावर, बालकिशन बील्या, सुनील राठौर, विकास दीक्षित तथा सूर्यकांता राणावत, रीना जिंदल, मनजीत कौर, रितु राणावत, कविता पौदार, नेहा शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, रूपल ओझा, ऋतु शर्मा, आशा श्रृंगी, ललिता कुमारी आदि उपस्थित रहे। अंत में शिवरार्थियों को ठंडाई वितरित की। शांति पाठ से योग कक्षा का समापन हुआ।