राजस्थान सहित देशभर में मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब 4 जून को नतीजे जारी होंगे. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को शाम 6 बजे संपन्न हुआ, जिसके बाद एग्जिट पोल जारी हुए. इन एग्जिट पोल में किस पार्टी को बढ़त मिल रही है और किस पार्टी का सपना टूट गया. राजस्थान में 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. इनमें पहले चरण में 12 और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इस चुनाव में बीजेपी जीत की हैट्रिक का सपना लेकर चुनाव में थी तो कांग्रेस पिछले 2 चुनावों की हार से निराश इस बार अपना खाता खोलने चाहती है. राजस्थान में कांग्रेस 2014 और 2019 के आम चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी. राजस्थान में 10 वर्षों में कांग्रेस लोकसभा में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. 2024 के चुनाव में खाता खोलने का सपना लेकर मैदान में उतरी कांग्रेस को थोड़ी उम्मीद नजर आ रही है. कांग्रेस का दावा है कि हम 7 से अधिक सीटें राजस्थान में जीतेंगे. 1 जून को आए एग्जिट पोल में कांग्रेस का खाता खुलता दिख रहा है. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट में कांग्रेस को 5 से 7 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं न्यूज 18 इंडिया ने कांग्रेस को अपने एग्जिट पोल में 2 से 7 सीटें दी है. इसके अलावा जी न्यूज ने कांग्रेस को 6 से 8 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है.  तमाम एग्जिट पोल बता रहे हैं कि राजस्थान में इस बार बीजेपी का मिशन-25 का सपना टूटता नजर आ रहा है. जी न्यूज अपने एग्जिट पोल में तो बीजेपी को न्यूनतम 15 सीटें की बात कह रहा है. तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट में बीजेपी न्यूनतम 16 सीटें मिलती दिख रही है. ऐसे में तमाम एग्जिट पोल देखकर लग रहा है कि इस बार भाजपा जीत की हैट्रिक लगाती नहीं दिख रही