डॉ अनिल सैनी ने प्राप्त की एंडोस्कोपी की फैलोशिप
बूंदी। राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ट सर्जन डॉ. अनिल सैनी को एंडोस्कोपी की फेलोशिप प्रदान की गई। वरिष्ट सर्जन डॉ. अनिल सैनी को एंडोस्कोपी की फेलोशिप गुड़गांव द मेडिसिटी द्वारा इनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान की गई है। डॉ अनिल सैनी को फैलोशिप मिलने से जिले की जनता को बूंदी मे ही एंडोस्कोपी को डायग्नोसिस करने में मदद मिलेगी। इससे पेट में छाले, लगातार ऊपर की तरफ पेट दर्द, खून की उल्टी होना, पेट का कैंसर, आहार नली में खाना नहीं उतरना, बार बार खट्टी उल्टी आना, पेट में जलन होना, रात को अचानक से उल्टी आना, आदि तरह की बीमारियों में एंडोस्कोपी द्वारा ही रोग का पता लगाया जा सकता है।