Mahindra ने शनिवार को कहा कि मई में उसकी कुल रिटेल सेल सालाना स्तर पर 17 फीसदी बढ़कर 71682 यूनिट हो गई। मई 2023 में कंपनी ने अपने डीलरों को कुल 61415 यूनिट डिस्पैच किए। भारतीय बाजार में महिंद्रा का सबसे हालिया लॉन्च XUV 3XO है। इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक 2500 से अधिक यूनिट ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

Mahindra and Mahindra ने घोषणा की है कि उन्होंने मई 2024 में कुल 44,283 यूनिट सेल की हैं। कंपनी के मुताबिक, घरेलू बिक्री 43218 यूनिट रही, जबकि बाकी निर्यात की गई। वृद्धि का आंकड़ा 31 प्रतिशत रहा, जबकि कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री के आंकड़े 19,826 यूनिट रहे।

Mahindra की सेल्स रिपोर्ट

कंपनी ने शनिवार को कहा कि मई में उसकी कुल रिटेल सेल सालाना स्तर पर 17 फीसदी बढ़कर 71,682 यूनिट हो गई। मई 2023 में कंपनी ने अपने डीलरों को कुल 61,415 यूनिट डिस्पैच किए। मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख की घरेलू बाजार में पैसेंजर वाहन बिक्री पिछले महीने 31 फीसदी बढ़कर 43,218 यूनिट हो गई, जो मई 2023 में 32,886 यूनिट थी। यह जानकारी कंपनी ने एक बयान में दी।

निर्यात पिछले महीने साल-दर-साल 2 फीसदी बढ़कर 2,671 यूनिट हो गया, जो मई 2023 में 2,616 यूनिट था। महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट सेक्टर (एफईएस) ने पिछले साल की समान अवधि के 34,126 यूनिट के मुकाबले 37,109 यूनिट पर कुल ट्रैक्टर बिक्री में 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की।

Mahindra 3XO बनेगी गेम चेंजर

भारतीय बाजार में महिंद्रा का सबसे हालिया लॉन्च XUV 3XO है। इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की अब तक 2,500 से अधिक यूनिट ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी हैं। महिंद्रा ने XUV 3XO के केवल मिड-स्पेक वेरिएंट की डिलीवरी शुरू की है। एसयूवी कुल मिलाकर 9 वेरिएंट में उपलब्ध है। जिन ग्राहकों को उनकी यूनिट मिली हैं, उनमें AX5, AX5 L, MX3 और MX3 Pro जैसे वेरिएंट शामिल हैं।