नई दिल्ली। I.N.D.I. Alliance Meeting। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है। इसी बीच विपक्षी आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन की दिल्ली में मीटिंग हो रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में ये मीटिंग उनके घर पर आयोजित की गई है।मीटिंग में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के अलावा एनसीपी (शरद गुट) के नेता शरद पवार, सीपीआई के डी राजा समेत कई नेता बैठक में शामिल हैं। झारखंड के सीएम चंपई सोरेन भी बैठक में शामिल हैं। बता दें कि इस बैठक से सीएम ममता बनर्जी ने दूरी बना ली थी।

क्यों बुलाई गई बैठक?

इस बैठक में विपक्षी गठबंधन चुनाव में अपने प्रदर्शनों की समीक्षा-आकलन करने के साथ ही चार जून को आने वाले नतीजों के मद्देनजर आगे की अपनी सियासी रणनीति के विकल्पों पर विचार-विमर्श करेगा।