लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना 4 जून को होगी। इसके लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। महज 72 घंटे का समय बचा है और इसके बाद जोधपुर में कौन सांसद होगा और सरकार को कौन चलाएगा इसके लिए जीत-हार का गणित लगना शुरू हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने तरीके से फिर से फीडबैक लेने में जुट गई है। इस बार लोकसभा क्षेत्र के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में जो मतदान प्रतिशत घटा है, उसका असर भी सामने आएगा। पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत कम होना, नए समीकरण की ओर इशारा करता है। हालांकि दोनों ही पार्टियां अपने-अपने जीत के दावे कर रही है, लेकिन राजनीतिक भविष्य जो जनता ने ईवीएम (EVM) में दर्ज किया है, वह 4 जून को ही खुलेगा। पोकरण, फलोदी, लोहावट, शेरगढ़ जैसे विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 4 से 6 प्रतिशत तक घटा। इन तीनों ही स्थानों पर भाजपा के विधायक हैं। वहीं शहरी क्षेत्रों वाले विधानसभा क्षेत्र जैसे जोधपुर, सूरसागर व सरदापुरा शामिल हैं, वहां मतदान घटा, लेकिन तुलनात्मक कम। ऐसे में दो भागों में मतदाता बंटे नजर आए थे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं