विद्या भारती ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

विद्या भारती शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय के दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्या भारती शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले सभी विधार्थीयों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संजय बांगड़ ने बताया की 10 वी बोर्ड की परीक्षा का श्रेष्ठ परिणाम रहने पर सभी विधार्थियों का जिला अध्यक्ष त्रिभुवन गौतम, उपाध्यक्ष नाथू लाल वैष्णव, प्रबंध समिति अध्यक्ष हरि नारायण दाधीच, जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा, महेश मित्तल, दुर्गाशंकर वर्मा, हरिराज सिंह हाड़ा, मीना राधानी, जुगराज सिंह हाड़ा ने तिलक लगाकर , माला पहनाकर मुंह मीठा करवाया। आदर्श विद्या मंदिर लाखेरी की दिव्या नागर ने 96.50 प्रतिशत, आकांक्षा सैनी ने 94, आदर्श विद्या मंदिर नैनवा मार्ग बूंदी के ललित यादव ने 95 विशेष रावल ने 94.33, चंदन मीणा ने 91.67 व हर्षवर्धन सिंह 90 प्राप्त किए अनुष्क गौतम 90, दीपक ने 88 दिव्यांश मालव 87, हर्षित पांचाल 85, कौशल गौतम 88.17 रोहित सैनी 88.83 शैलेंद्र सिंह जादौन 88 विकास प्रजापत 87.83 प्रतिशत अंकप्राप्त किए। आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक लाल कोठी बूंदी की नेहल हाडा 90.33 पूनम राठौर 89.86 अलवीरा 88.50, स्वाति शर्मा 87, आदर्श विद्या मंदिर हिंडोली के भैया मनीष कुमार सैनी 93.83, मनीष सैनी 92.17, अजय सैनी 92.33 प्राप्त किया। आदर्श विद्या मंदिर बालिका माध्यमिक नैनवां मार्ग की बहन वर्षा राठौर ने 92.50, किरण वर्मा 90 अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिवार द्वारा सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

वहीं कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित होते ही कैरियर पब्लिक स्कूल में खुशी का माहौल रहा। मयंक गौतम ने 96.67, मेघा गोचर ने 94.67, जानवी जाजू ने 94.33, शिबा खानम ने 94.33, माह ने 92.83, समीरा मिर्जा ने 91.67, दक्ष शर्मा ने 91.17, मोनार्क कुमावत ने 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 8 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता, स्कूल को गौरवान्वित किया। स्कूल के निदेशक सुमित नुवाल, आशीष जाजू ने स्टूडेंट्स का सम्मान किया।