बिना कोचिंग के सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया कूडोस ने

बूंदी। नैनवा रोड स्थित कुडोस इंटरनेशनल स्कूल ने हर साल की भाँति इस साल भी बोर्ड कक्षाओं में सफलता का परचम लहराया। कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी छात्र छात्राओं ने 80 फीसदी अंकों से ज़्यादा अंक लाकर उत्तीर्ण हुए, साथ ही सभी विषयों में डिस्टिंक्शन प्राप्त की। विद्यालय में प्रथम स्थान पर आयी छात्र अक्षि वर्मा ने 95 प्रतिशत अंक, द्वितीय स्थान पर रही छात्रा अंजलि नागर ने 92 प्रतिशत अंक, तथा तृतीय स्थान पर 91 प्रतिशत के साथ तन्वी सचदेव, सिद्धाम जिंदल, अंशा क़ाज़ी रही। वहीं वेदांशी गौतम 90 प्रतिशत, हर्षिता बैरवा 88.33, ऋषिकेश मेघवाल 87.17 छात्र हरमन पाल सिंह, विदित वर्मा, तुषार चौपदार, शौर्य कालरा, शुभम् सेनी , मीनल सोनी ने 86 प्रतिशत, ख़ुशबू वर्मा ने 84 प्रतिशत, सर्वेश कुमार मीना ने 83.17 प्रतिशत, नैतिक जैन 83 प्रतिशत, प्रियांशी कँवर, अक्षत शर्मा, आदित्य कसेरा, तेजस ठाकुर ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। संस्था प्रधान रसिंदर पाल सिंह व प्रिंसिपल डॉ कुलजीत कौर ने सभी विद्यार्थी और उनके शिक्षकों को बधाई दी व बिना किसी कोचिंग के सर्वश्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार को गौरवान्वित महसूस करवाने के लिए सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया