जिले मे बालश्रम, बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार उन्मुलन के लिए विशेष अभियान उमंग-2 शुरू

बून्दी। जिले मे बालश्रम बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार पर रोक लगाने के लिए जिले मे बाल कल्याण समिति , किशोर न्याय बोर्ड, श्रम कल्याण विभाग, चाइल्ड लाइन ,महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल सरंक्षण समिति, ग्राम राज्य विकास एवं प्रशिक्षण सस्थांन, जिला समन्वयक एक्शन एड एवं यूनिसेफ जिला बून्दी तथा पुलिस विभाग की ओर से सयुक्त अभियान उमंग 2 पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार 1 जून 2024 से शुरु किया जा रहा है।

बैठक लेकर दी अभियान की जानकारी

उमंग 2 अभियान को लेकर 31 मई शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक एवं नोडल अधिकारी जसवीर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( SIUCAW) जिला बून्दी की अध्यक्षता मे कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी मे विशेष अभियान उमंग 2 को लेकर बैठक हुई । जिसमे बून्दी जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे विषम परिस्थितियो मे जैम पाँलिसिंग, आरी- तारी, ईट भट्टो , घरेलु श्रमिक , बीड़ी उधोग , खद्दानो , कृषि व्यवसाय, चाय की थ़डियो , होटलो, ढाबों सहित रेल्वे स्टेशन, बस स्टेंड, धार्मिक स्थल, हाईवे पर स्थित ढाबे पर काम करने वाले बालक बालिकाओ एवं सड़क किनारे अस्थाई डेरे आदि मे निवास कर रहे सभी बच्चो की स्क्रिनिंग कर विधिनुसार उन्मुलन के संबंध मे पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान “उमंग 2 के दोरान अधिक से अधिक सयुक्त रुप से कार्यवाही करने हेतु बैठक का आयोजन कर आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

पकड़े गए बच्चों को बाल कल्याण समिति के सामने किया जाएगा पेश

जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद ने बताया की इस दौरान बालश्रम करते पकड़े गये बच्चो को उनके सरंक्षण और पुनर्वास के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण समिति के पास पेश किया जायेगा तथा आमजन को बालश्रम एवं बंधुआ मजदुरी के दुष्प्रभावो के बारे मे जागरुक कर इस अभियान मे सहभागी बनने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

प्रत्येक थाने में गठित की टीम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि बालश्रम व बंधुआ मजदूरी एवं मानव दुर्व्यापार को रोकने के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान मे प्रत्येक थाने से पुलिस अधिकारी,कार्मिको की टीम गठित की गई है। जो संबंधित विभाग,एजेंसीयो से समन्वय कर सयुक्त रुप से प्रभावी कार्यवाही करेंगे ।

बालश्रम व बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार करने वालो की स्क्रीनिंग करेगी पुलिस  

जिले मे बालश्रम व बंधुआ मजदुरी एवं मानव दुर्व्यापार करने वालो पर कार्यवाही को लेकर प्रत्येक थाने के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा ज्यादा से ज्यादा बच्चो की स्क्रीनिंग करेंगे और मानव तस्करी विरोधी युनिट को रिपोर्ट करेंगे ।