लंदन। लंदन में पिछले साल हैदराबाद की एक 27 वर्षीय भारतीय छात्रा तेजस्विनी कोंथम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। युवती पर ब्राजील के एक नागरिक ने जानलेवा हमला किया था। ब्राजीलियन ने इसके बाद तेजस्विनी की दोस्त की भी हत्या करने की कोशिश की थी। अब आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है, जिसके बाद लंदन की कोर्ट ने ब्राजीलियन नागरिक केविन एंटोनियो लौरेंको डी मोराइस को मानसिक अस्पताल में भर्ती करने की सजा सुनाई है।लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि ब्राजीलियन केविन एंटोनियो को गुरुवार को आइलवर्थ क्राउन कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे मानसिक स्वास्थ्य अधिनियम 1983 की धारा 37 के तहत सजा सुनाई।

कोर्ट ने 22 अप्रैल को केविन को हत्या का दोष ठहराया

इससे पहले कोर्ट ने 22 अप्रैल को केविन को गैर इरादतन हत्या का दोष ठहराया था। वहीं, इस हफ्ते कोर्ट में यह बात सामने आई थी कि चाकू घोंपने की घटना से तीन महीने पहले आरोपी को पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया रोग से पीड़ित पाया गया था।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि लंदन के नील्ड क्रिसेंट इलाके में रह रही तेजस्विनी और उनकी रूममेट पर केविन एंटोनियो ने चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और युवती को अस्पताल पहुंचाया था। उसी समय पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।