कोटा। शहर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरकेपुरम थाना पुलिस ने डोडा चूरा से भरा एक मिनी ट्रक भी पकड़ा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान ट्रक में 15 क्विंटल (1508 किलो) नशे की खेप बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत 2 करोड़ रुपए के आस-पास बताई गई है।
पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर कैलाश धाकड़ (40) निवासी कंजार्डा थाना मनासा जिला नीमच (एमपी) को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे की खेप को एमपी से कोटा होते हुए बूंदी की तरफ लेकर जा रहा था।
आरकेपुरम थाना उप निरीक्षक रोहित कुमार ने बताया कि 29 मई की रात को हैंगिग ब्रिज के पास नाकाबंदी की थी। 10 बजे करीब रावतभाटा की तरफ से जयपुर नम्बर का एक मिनी ट्रक आता हुआ दिखाई दिया। ट्रक रूकवाकर ड्राइवर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम कैलाश धाकड़ बताया। 
तलाशी में ट्रक में डोडा चूरा बरामद हुआ, उसने डोडा चूरा एमपी से लाना बताया। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया। ट्रक व डोडा चूरा को जप्त किया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का पीसी रिमांड किया है। आरोपी से डोडा चूरा तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच महावीर नगर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है ।