Apple ने WWDC इवेंट की घोषणा कर दी है, ये इवेंट 10 जून को शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस इवेंट में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Apple TV ऐप को लाने की तैयारी में है। ऐसे में अगर Android यूजर्स अपने डिवाइस पर Apple TV Plus कंटेंट को स्ट्रीम करने के लिए बेहतर तरीके की तलाश कर रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

आपको बता दें कि Apple की करियर साइट पर हाल ही में पेश की गई जॉब लिस्टिंग से पता चलता है कि टेक कंपनी Android के लिए Apple TV ऐप लॉन्च करने की योजना बना रही है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

लिस्टिंग में क्या है खास

  • करियर साइट की लिस्टिंग में एक सीनियर Android सॉफ्टवेयर इंजीनियर की तलाश की जा रही है, जिसे Apple TV ऐप टीम किया जाएगा।
  • इस रोल पर काम करने वाले व्यक्ति की भूमिका में नए फीचर विकसित करना और एप्लिकेशन को बेहतर बनाना शामिल है, जिसका उपयोग पहले से ही लाखों लोग टीवी शो और खेल देखने और खोजने के लिए कर रहे हैं।
  • यह Apple के लिए एक जरूरी कदम है, जिसने अभी तक अपने Apple TV ऐप के Android वर्जन की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
  • Android यूजर्स को मिलेगा Apple TV Plus

    • फिलहाल Android डिवाइस पर Apple TV ऐप का एक्सेस न होने के कारण यूडर Apple TV Plus को एक्सेस नहीं कर सकते हैं।