बून्दी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और से बुधवार को जारी 10 वी बोर्ड के परीक्षा परिणामो मे शहर की चाणक्य ऐकेडमी ने शैक्षणिक सफलता के झंडे गाडते हुये कोचिंग संस्थानो की दौड मे अपना परचम लहराते हुये चाणक्य एकेडमी की ज्योति राठौर, आदित्य मोदी व कुमकुम गहलोत ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। वही सलोनी शर्मा ने 91 प्रतिशत, अंजली हाडा ने 88.33 प्रतिशत, दिशा जांगीड ने 88.17, विकास प्रजापत ने 88 प्रतिशत, भानू त्रिपाठी ने 86 प्रतिशत, मिलन सोनी ने 85.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चाण्क्य ऐकेडमी की बेहतर शिक्षण पद्वति लौहा मनवा दिया। 12 वीं कला वर्ग में शिखा मालव ने 95 प्रतिशत, खुशी गोचर ने 95 प्रतिशत, रश्मि शर्मा ने 87.20, शुभम नागर ने 86.20, राधा सैनी ने 85.80 अंक प्राप्त किये है। वही विज्ञान वर्ग मे सपना बैरवा ने 93 प्रतिशत, पूजा मीना ने 88 प्रतिशत, शेलेन्द्र कहार ने 81 प्रतिशत लाकर एकेडमी सहित परिवारजनो का नाम रोशन किया है। जिसके बाद लंका गेट स्थित चाणक्य ऐकेडमी मे जश्न का माहौल हो गया और जमकर आतिशबाजी की गई। इस दौरान एकेडमी के निदेशक पंकज गौतम, फेकल्टी केके सर व एवन सर ने छात्र छात्राओ का मूंह मीठा करवाकर बधाई दी।
इनका कहना है.............
एकेडमी की स्थापना के पहले ही वर्ष मे 10 कक्षा मे अध्यनरत 30 छात्र छात्राओ ने शत प्रतिशत परिणाम दिये है। यह सब चाणक्य ऐकेडमी मे शिक्षा का माहौल, फेकेल्टी की शिक्षण विधीयो व छात्र छात्राओ की मेहनत का परिणाम है। चाणक्य ऐकेडमी बून्दी जिले को शिक्षा नगरी बनाने के लिये कटिबद्व है हम चाहते है बून्दी जिले के होनहार छात्र छात्राओ बेहतर शिक्षा के लिये बून्दी मे ही शैक्षणिक व सुलभ माहौल मिले। पकंज गौतम, निदेशक, चाणक्य ऐकेडमी बून्दी।