नैनवां उपखंड के करीरी ओर जरखोदा के बीच फार्मपॉड मे नहाने गये युवक की डुबने से हुई मौत, जानकारी के अनुसार 

मृतक रमेश भाई राम पार्क सोसायटी गुजरात का निवासी था जो ट्रक में तुड़ी भरने का काम करता था ओर राजस्थान में मजदूरी करने आया था ,दिन में ट्रक में तुड़ी भरने के बाद युवक फार्मपाॅड पर नहाने गया था लेकिन काफी देर तक वापस नहीं आने पर अन्य साथियों द्वारा तलाश करने पर युवक के कपड़े फार्मपाॅड के पास पड़े मिले जिस पर युवक के पानी में डुबने की आशंका के चलते नैनवां पुलिस को सुचना दी ,जिस पर नैनवां पुलिस के कांस्टेबलों ने फार्मपाॅड से युवक के शव को बाहर निकाला , वहीं घटना स्थल करवर थाना क्षेत्र में होने से करवर थाना पुलिस को सूचना दे कर शव करवर पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिस पर करवर थाना पुलिस ने युवक के शव को इंद्रगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, करवर थाना क्षेत्र का मामला