लोकसभा चुनाव  की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 4 जून को चुनाव के परिणाम सामने आएंगे. कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर मुकाबला रोचक देखने को मिला है. जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो 4 जून को मतगणना के बाद ही साफ होगा. लोकसभा सीट पर 8 विधानसभा है. 5 विधानसभा में इस बार 70% से ऊपर वोटिंग हुई है. सीट पर 20 लाख 88 हजार मतदाता हैं. 14 लाख 78 हजार मतदाताओं ने वोट डाला. पिछले चुनाव में 69.86% मतदान हुआ था. साल 1952 से अब तक साल 2024 चुनाव में पहली बार 71.42% रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. साल 1952 में सीट पर मात्र 22.59% वोटिंग हुई थी. वोटिंग बढ़ने के बाद राजनीति दलों के अपने अपने कयास हैं.  बीजेपी इसके पीछे पीएम मोदी का क्रेज, 10 साल में देश मे हुए बदलाव, दुनियाभर में भारत का दबदबा और कोटा बून्दी में भाजपा प्रत्याशी लोकसभा की लोकप्रियता उनके द्वारा चलाए जा रहे हैं. सामाजिक विज्ञानों के साथ साल में किए गए कार्य देते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है. भाजपा के नेता जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में उत्साहित नजर आ रही है. क्योंकि, भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए प्रहलाद गुर्जर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है.10 साल की सांसद के प्रति एंटी इंकम्बेंसी, जाति आधार वोट कांग्रेस के पक्ष में मिला है. ऐसा कांग्रेस का मानना है कांग्रेस भी जीत को लेकर दावा कर रही है. कोटा-बून्दी लोकसभा सीट की बात करें तो इस लोकसभा सीट पर 8 विधानसभा है. विधानसभा चुनाव में चार पर भाजपा और चार पर कांग्रेस काबिज है. लोकसभा चुनाव में  5 विधानसभा में इस बार 70% से अधिक वोटिंग हुई. लोकसभा सीट पर 20 लाख 88 हजार मतदाता हैं. 14 लाख 78 हजार मतदाताओं ने मतदान किया है.