लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को होशियारपुर में आखिरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला.पीएम मोदी ने कहा कि मैं देशभर में घूम कर आया हूं. देश ने मान लिया है कि तीसरी बार भी मोदी सरकार. आज देश में बहुत आकंक्षा बढ रही है. सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है. 21वी सदी भारत की सदी होगी. आज पंजाब के लोग विदेश जाते हैं तो देखते हैं कि वहा भारत के लोगों की छवी कितनी सुधर गई है. आज दमदार सरकार है. आज हम दुश्मन के घर में घुसकर मारते हैं. अब तो पंजाब भी कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार. पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज किसी मां को अपनी बिमारी छुपाने की जरूरत नही है. जाति के आधार पर विकाश नही होना चाहिए. आज मोदी सराकार का लाभ सभी को मिल रहा है. गुरू रवी दास जी कहते थे कर्म ही धर्म है. सरकार बनते ही किसके लिए क्या करेगी इसको लेकर रोडमैप तैयार है. आजकल देश के लोग इंडी गठबंधन वालों से संविधान-संविधान की रट सुन रहे हैं. ये वो लोग हैं जिन्होंने इमरजेंसी में संविधान का गला घोंट दिया था. जब 84 के दंगों में सिखों के गले में टायर बांधकर जलाया जा रहा था, तो इन्हें संविधान की नहीं सूझी. कांग्रेस और इंडी गठबंधन के स्वार्थ और वोट बैंक की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है. वोट बैंक के प्रति अपने प्यार के कारण देश के बंटवारे के समय करतारपुर साहिब पर अपना अधिकार नहीं जता पाए. यही लोग हैं, जो अपने वोट बैंक के लिए लगातार राम मंदिर का विरोध करते रहे. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण इंडी गठबंधन सीएए का विरोध कर रहा है.