बीते एक पखवाड़े से प्रदेश में रेकॉर्ड तोड़ गर्मी से आमजन हलकान हो चुका है। इस बार गर्मी के सीजन में पारा अब तक नए कीर्तिमान बना चुका है और अगले 24 घंटे में पारे की बढ़ती रफ्तार पर थोड़े ब्रेक लगने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पूर्वोत्तर इलाकों में सक्रिय हो रह एक पश्चिमी विक्षोभ से अगले 24 घंटे में जयपुर समेत चार संभागों में कुछ इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश होने की संभावना है। जिसके चलते दिन और रात में पारे में गिरावट होने पर प्रदेश के बाशिंदों को लू और भीषण गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। बीते 24 घंटे में फिर से प्रदेश के कई जिलों में पारे में रेकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिलानी में दिन में सर्वाधिक 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रेकॉर्ड हुआ। जयपुर समेत 18 जिलों में दिन में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी जयपुर में आज भी सूर्योदय के साथ ही धूप की तपिश का अहसास अन्य दिनों की तरह रहा। सुबह 10 बजे तक ही मौसम में दोपहर जैसी गर्माहट जैसी महसूस हुई। आगामी 3 जून को नौपता समाप्त हो रहा है लेकिन उससे पहले प्रदेश में रेकॉर्ड तोड़ भयंकर गर्मी से आंशिक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने आज झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर जिले में भीषण गर्मी और लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हालांकि इन जिलों में भी कल से गर्मी और लू से राहत मिलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में फिलहाल मौसम विभाग ने गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहने का पूर्वानुमान जारी कर रेड अलर्ट जैसी स्थिति से इनकार किया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं