गो भक्तों ने प्रभारी सचिव को सोपा ज्ञापन।                    गोपाल गौ सेवा संस्थान से जुड़े गोभक्तों ने बूंदी दौरे पर आए जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा को ज्ञापन सौंप कर पशु चिकित्सालय परिसर में निवासरत असहाय, घायल एवं उपचाररत गोवंश को परिसर से बाहर नहीं निकालने के मामले में न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश देने के बावजूद पशुपालन विभाग के हटधर्मी कार्मिकों द्वारा उपचाररत एवं घायल गोवंश को जबरन पशु चिकित्सालय परिसर से बाहर निकालने के मामले में हस्तक्षेप कर न्यायालय के आदेशों की पालना करवाने की मांग की।