श्रमवीरों ने की बालाकुण्ड की साफ सफाई
बून्दी। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत आज नवें दिन भी शहर के बालचंद पाड़ा स्थित बालाकुंड की साफ सफाई एवं कुण्ड की मिट्टी, मलबे की खुदाई नियमित श्रमवीरों के सहयोग और संकल्प के अनुरूप जारी रही। पानी न होने से सीढियो और कुण्ड के चारो ओर फैले पत्तों के कचरे को साफ किया गया। यदि कुण्ड के मलबे एक दो फीट खोद दिया जाये तो धीरे-धीरे पानी आना शुरू हो सकता है। नियमित श्रमवीरों में सलिल भाटी, डॉ. संपूर्णानंद सिंह, पार्षद मनीष सिसौदिया, उमेश जोशी, भानु शास्त्री, अशोक रावत, बुद्धि सालवी, दिवाकर जोशी, अरुण दाधीच, नाथूलाल सोनी, बलराम आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।