स्काउटिंग गाइडिंग स्वावलंबन की राह है :त्रिभुवन गौतम

स्काउट पदाधिकारियों ने लिया अभिरुचि शिविर का जायजा  

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ के तत्वावधान में पेच ग्राउंड पर संचालित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास शिविर का बुधवार को संगठन अध्यक्ष शिक्षाविद त्रिभुवन गौतम, यूनिट लीडर राष्ट्रपति रेंजर प्रीति शर्मा व आजीवन सदस्य श्याम मुरारी सोनी ने अवलोकन किया व शिविर केंद्र पर संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर संभागियों को संबोधित करते हुए कार्यकारिणी अध्यक्ष पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी त्रिभुवन गौतम ने ग्रीष्मकालीन अवकाश के समय का सदुपयोग करने पर विद्यार्थियों के सराहना की। उन्होंने कहा कि आज बालक बालिकाएं आभासी दुनिया में जीने के आदी होते जा रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा अपनी रुचि के अनुसार कला क्षेत्र में दक्षता प्राप्त कर स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाना महत्वपूर्ण है। स्काउटिंग गाइडिंग स्वावलंबन की राह है जहां पर बालक बालिकाओं को प्रशिक्षणों द्वारा सशक्त किया जाता है। विभिन्न प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं का की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का अवलोकन कर उन्होंने आवाहन किया कि वे शिविर में सीखी गई कला को लगातार अभ्यास के द्वारा विकसित करें। इससे पूर्व शिविर केंद्र पर संचालक विश्वजीत जोशी ने अतिथियों का स्काउट परंपरा अनुसार स्कॉर्फ पहनाकर अभिनंदन किया। संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जनरल सेल्यूट व करतल ध्वनि के बीच पुलिस विभाग की ट्रेनर प्रीति रानी पाराशर ने मार्शल आर्ट, अंशिका श्रृंगी ने हैंडीक्राफ्ट, रक्षिता जैन ने मेंहदी, कमलेश दाधीच ने सिलाई, हेमलता गुरबानी ने ब्यूटीपार्लर, राज्यपाल पुरस्कृत रेंजर शीतल राठौर ने ड्राइंग पेंटिंग, सिद्धि नामा ने नृत्य, अक्षरा गौतम ने नाटक व आरोही राठौर ने इंग्लिश स्पोकन, गगनदीप सिंह ने विद्युत कार्य व हंसराज चौधरी ने कंप्यूटर अनुप्रयोग का प्रदर्शन किया। प्रभारी विक्टोरिया शर्मा ने आभार प्रकट किया।