MG Motor ने कहा है कि एमजी और एचपीसीएल मिलकर भारत भर के राजमार्गों और शहरों को कवर करने वाले प्रमुख स्थानों पर 50kW/60kW डीसी फास्ट चार्जर लगाएंगे। इसको लेकर एचपीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक बोले कि हाईवे रिटेलिंग राजदीप घोष ने कहा कि कंपनी के पास 22000 से अधिक फ्यूल स्टेशनों का देशव्यापी नेटवर्क है और वह ग्राहकों को ग्रीन फ्यूल प्रदान करके एक स्थायी भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है

MG Motor India ने बुधवार को कहा कि उसने देशभर में ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करने के लिए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के साथ हाथ मिलाया है।

MG लगाएगी नए EV Charger

ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा कि सहयोग के अनुसार, एमजी और एचपीसीएल मिलकर भारत भर के राजमार्गों और शहरों को कवर करने वाले प्रमुख स्थानों पर 50kW/60kW डीसी फास्ट चार्जर लगाएंगे। इसमें कहा गया है कि यह साझेदारी ईवी उपयोगकर्ताओं को उनकी लंबी दूरी और इंटर-सिटी यात्राओं के दौरान ईवी चार्जर की उपलब्धता बढ़ाकर सुविधा प्रदान करने पर केंद्रित है।

एमजी मोटर इंडिया के मुख्य विकास अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा-