*"अमृत पर्यावरण महोत्सव" मे एक साथ लगेगे करोड़ों पौधे- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर*

*08 अगस्त को प्रदेशवासी बनायेगे अनूठा रिकॉर्ड*

*'एक पेड देश के नाम अभियान से जुड़े हर प्रदेशवासी*

जोधपुर 28 मई : शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेशभर में वृक्षारोपण का सघन अभियान आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके तहत एक साथ एक ही दिन में पूरे प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पौधे लगाने का कार्यक्रम है। शिक्षामंत्री श्री मदन दिलावर ने जोधपुर स्थित होटल रुद्रांश मे आयोजित कोचिंग संचालकों, डॉक्टरों,शिक्षाविदो की बैठक में इस अभियान के लेकर जानकारी दी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री मदन दिलावर ने बताया कि साल दर साल गर्मी की भीषणता बढ़ती जा रही है तापमान में बढ़ोतरी का मुख्य कारण वृक्षों की कमी होना है, एक अनुमान के मुताबित वर्तमान में सर्वाधिक तापमान वाले विश्व के 15 शहरों में से 07 शहर अकेले राजस्थान से है। यह हम सभी के लिये खतरे की घण्टी है, यदि बढते तापमान को रोकना है तो हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। आंकडों के अनुसार राजस्थान में वर्तमान में मात्र 4.87 प्रतिशत ही जमीन पर वृक्षारोपण हो रखा है, अतः राजस्थान प्रदेश में सघन वृक्षारोपण की अत्यन्त आवश्यकता है, ताकि मरूधरा की पहचान वाली वीर भूमि राजस्थान को हरीभरी वसुन्धरा में परिवर्तित किया जा सके।

मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि अभियान की तारीख '08 अगस्त 2024 तय की गई है इस दिन "अमृत पर्यावरण महोत्सव के नाम से प्रदेशभर में एक साथ एक ही दिन करोंडों पौधे लगाये जायेंगे। अभियान के प्रति प्रदेशवासियों. व नागरिकों का जुडाव बने इसके लिये टैग लाईन "एक पेड देश के नाम" तय किया गया है।

अभियान में व्यापक जनसहभागिता बने इसके लिये सेलिब्रिटिज, ब्रॉन्ड एम्बेसेटरर्स, एफएम रेडियो, धर्मगुरूओं, सोशियल मीडिया, समाज सेवकों को कार्यक्रम से जोडा जायेगा ताकि अभियान की पहुंच जन-जन तक हो सके।

मंत्री महोदय ने बताया कि इस सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिये विभिन्न विभागों, जैसे उद्योग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, रीको, खनन, इसके अतिरिक्त सरकारी योजना के लाभार्थियशों को भी पौधारोपण से जोडने की योजना बनाई गई है। पौधों की सुरक्षा के लिये प्रत्येक 200 पौधों पर एक कर्मचारी मनरेगा योजना से लगाने का प्रस्ताव किया गया है। लगाये गये पौधों की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित हो इसके लिये प्रोत्साहन स्वरूप सभी भाग लेने वाली संस्थाओं, विद्यार्थियों, अभिभावकों, इत्यादी सभी को ऑनलाईन प्रशस्तिपत्र भी दिया जायेगा। पौधों की पानी व सुरक्षा के लिये व्यक्तिगत ऑनरशिप का भी विचार किया गया है, ताकि समाज का भी इससे भावनात्मक लगाव हो।

मंत्री श्री मदन दिलावर ने बताया कि इस अभियान की लॉचिंग तिथि व कार्यक्रम की पूर्ण रूप रेखा शीघ्र ही तय कर जारी की जायेगी।

बैठक में जोधपुर के समस्त कोचिंग संचालक,चिकित्सक सहित विभिन्न वर्गो की प्रमुख हस्तियां शामिल थी। सभी ने अभियान की सराहना करते हुए। इस आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए तथा अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

*सरकारी स्कूल की बालिका ने किया नाम रोशन:* आज जोधपुर प्रवास पर आए शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने सुबह मेधावी विद्यार्थियो के अभिनंदन कार्यक्रम मे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा मे 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ का सम्मान किया। जोधपुर मे प्रथम स्थान पर रहने वाली राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,पूजल की छात्रा सुश्री दीपिका चौधरी को सम्मानित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की ये गर्व की बात है की सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों से पीछे नहीं है। दीपिका चौधरी की उपलब्धि सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा है।

संत सम्मेलन मे शामिल होकर श्री दिलावर ने उपस्थित संतो और धर्माचार्यों का अमृत पर्यावरण महोत्सव मे सहभागी बनने का आह्वान किया और अपने भक्तो और अनुयायियों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित करने की अपील की।