जिले के कुल 2,329 पात्र निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तांतरित।

*शस्वामित्व योजना के तहत 90 परिवारों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 410 परिवारों को स्वामित्व कार्ड मय पट्टा जारी।

बालोतरा, 27 मार्च। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत गुरुवार को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से बालोतरा पंचायत समिति सभागार में सीधा प्रसारण किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान, सिवाणा विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जनप्रतिनिधिगण, जिला स्तरीय अधिकारी एवं लाभार्थियों की उपस्थित में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के संबोधन के पश्चात अतिथियों द्वारा विशेष योग्यजन को 16 व्हील चेयर, 20 टाई साईकिल, 10 बैसाखी, 10 श्रवण यंत्र, 10 छड़ी समेत कुल 66 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत 90 परिवारों को स्वामित्व कार्ड मय पट्टा वितरण किया गया। साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायत स्तर पर 410 परिवारों को स्वामित्व कार्ड मय पट्टा जारी किया जायेगा।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा 92 हजार निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया। जिसमें बालोतरा जिले के कुल 2,329 पात्र निर्माण श्रमिकों को डीबीटी के माध्यम से राशि हस्तान्तरित की गई। जिसके प्रतिकात्मक चैक का वितरण जिला प्रभारी मंत्री श्री जोराराम कुमावत, सिवाणा विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भुवनेश्वर सिंह चौहान द्वारा गया।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा पात्र परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा वितरण, डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्रीय योजना हेतु 300 करोड़ रुपए, माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक वितरण, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस और ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप शुभारंभ किया गया। साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घूमंतू सशक्तिकरण योजना, दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति का विमोचन, गुरू गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना, एमएलए लैड योजना के तहत विधायक जनसुनवाई केन्द्र, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 150 यूनिट मुफ्त बिजली एवं मां योजना के तहत न्यू पैकेज एवं मा नेत्र वाउचर योजना के दिशा निर्देश जारी किये।