क्या भाजपा 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी? यदि हां, तो कितने बड़े अंतर से..आज यह सवाल हर किसी के मन में होगा. साथ ही इनवेस्टर भी यह जानने के काफी इच्छुक हैं. ऐसे में इस सवाल का उत्तर जानने के लिए  एक सर्वे किया गया है .. इस सर्वे में बीजेपी के 400 पार के ड्रीम के टूटने के बात सामने आ रही है. 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के बाद शेयर बाजार और सट्टा बाजार के सर्वे में भाजपा के लिए नतीजे अनुमान कम नजर आए हैं, जहां भाजपा की 370 से 410 सीटों पर जीत की संभावना बताई गई थी. हाई स्तर पर बढ़े इंडिया VIX ने शेयर निवेशकों को बेचैन कर दिया था, हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बयान के बाद ही घबराहट थोड़ी कम नजर आई. बाजार विश्लेषकों के बीच अभी भी इस बात को लेकर संदेह है कि क्या भाजपा का '400 पार' का लक्ष्य पूरा होगा. विश्लेषकों के सर्वेक्षण से पता चलता है कि बीजेपी लक्ष्य से अच्छे अंतर से पीछे रह सकती है. विश्लेषकों ने कहा कि भाजपा जितनी सीटें जीतेगी, शेयर बाजार के बढ़ने की संभावना उतनी ही बेहतर होगी.