बून्दी। प्रदेश सरकार मे पूर्व मंत्री पंडित बृजसुन्दर शर्मा की पुण्यतिथी पर मंगलवार को शहर मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर उन्हे श्रृदा से याद किया गया।
कार्यक्रमो की श्रृंखला मे खोजा गेट मंदिर पर उनकी पूत्रवधु व राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं पुर्व विधायक ममता शर्मा व एआईसीसी के पूर्व सदस्य समृद्व शर्मा के द्वारा गरीब व असहाय लोगो को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के पूर्व प्रदेश सचिव गोपाल दाधीच ने पंडित ब्रजसुंदर शर्मा ेको याद करते हुए कहा कि हाडोती में नहरो का जाल बिछाने, बूंदी को जिला स्थापित करने मे एवं हाडोती क्षेत्र को हरा भरा रखने में स्वर्गीय पंडित ब्रजसुंदर शर्मा को हमेशा याद किया जाएगा । इस अवसर पर कांग्रेसजन सहित, शहरवासी, शुभचिंतक मौजूद रहे।