*एलन कोटा में मिलेगी सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग*
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
*एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास ने शुरू की शिक्षा संबल योजना, निशुल्क कोचिंग के साथ आवास एवं भोजन सुविधा भी मिलेगी*
*एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से निर्धन प्रतिभावान विद्यार्थियों को दी जाएगी नीट-2025 की निशुल्क कोचिंग, एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से की जाएगी निःशुल्क आवास एवं भोजन की व्यवस्था*
कोटा. शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन व प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपने पूरे करने के लिए गठित एलएन माहेश्वरी परमार्थ न्यास की ओर से शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। इसके तहत उत्तर भारत के सरकारी विद्यालयों व विद्या भारती संस्थान के हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों को एलन कोटा कैम्पस में निशुल्क कोचिंग, आवास एवं भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। इसकी घोषणा एल एन माहेश्वरी परमार्थ न्यास के ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी व डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने मंगलवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में की। इस अवसर पर परमार्थ न्यास से जुड़े सदस्यों ने शिक्षा संबल योजना के पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी डॉ.नवीन माहेश्वरी ने बताया कि इसके पीछे प्रेरणास्रोत वैंकुठवास