फोल्डेबल स्मार्टफोन का क्रेज यूजर्स के बीच तेजी से बढ़ रहा है। भारतीय मार्केट में कई फोल्डेबल फोन पेश किए जाते हैं। यहां कुछ ऐसे फोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो इस सेगमेंट में पेश किए जाते हैं। इनमें वनप्लस और सैमसंग सहित कई और कंपनियों के फोन शामिल हैं। आइए इन स्मार्टफोन्स के बारे में जान लेते हैं।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

 ग्राहकों के बीच फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। यही कारण है कि टेक कंपनियां भी इस मार्केट पर खास फोकस कर रही हैं। भारतीय मार्केट में अब तक अनेकों फोल्डेबल फोन लॉन्च हो चुके हैं।

आने वाले दिनों में भी कई फोल्डेबल फोन्स की एंट्री मार्केट में होगी। यहां ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले हैं, जो खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं। इनमें वनप्लस, सैमसंग सहित कई ब्रांड के फोल्डेबल फोन शामिल हैं।

OnePlus Open

लॉन्च डेट: 19th अक्टूबर 2023

कीमत: 1,39,999 रुपये

भारतीय मार्केट में वनप्लस की तरफ से OnePlus Open फोल्डेबल फोन आता है। इसमें 7.82 इंच की LTPO Flexi-fluid AMOLED मुख्य डिस्प्ले मिलती है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz और रेजॉल्यूशन 2268x2440 पिक्सल का है। फोन में 16जीबी रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें सुपरवुक चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 4805 mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy Z Fold5

लॉन्च डेट: 26th जुलाई 2023

कीमत: 1,49,999 रुपये

सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 50 MP + 12 MP + 10MP कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 4,400 mAh की बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉइड 13 पर रन करता है।

Tecno Phantom V Fold

लॉन्च डेट: 12 अप्रैल 2023

कीमत: 69,999 रुपये

टेक्नो के फोल्डेबल फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 Plus चिपसेट दिया गया है। इसमें 50MP+13MP+50MP कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट 16 MP + 32 MP कैमरा मिलता है। पावर के लिए फास्ट चार्जिंग वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है