राजस्थान की भजनलाल सरकार के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी चर्चाओं में है। पेयजल किल्लत के बीच जहां उनका एक विवादित बयान सुर्ख़ियों में है, तो वहीं उन्होंने भाजपा की ही तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टपर सवाल उठा डाले हैं। उनके ये दोनों बयान अचानक से राजनीतिक गलियारे से लेकर सोशल मीडिया तक में चर्चा का विषय बन गए हैं। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने सोमवार को जलदाय विभाग के इंजीनियरों के साथ बैठक करते हुए कई प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में तत्कालीन वसुंधरा राजे सरकार के समय शुरू हुए द्रव्यवती नदी प्रोजेक्ट में नदी को पक्का करने पर सवाल उठा दिए।मंत्री कन्हैयालाल ने कहा कि द्रव्यवती नदी को 50 किलोमीटर तक सीमेंट से पक्का कर दिया गया है, जिससे रिचार्ज सिस्टम ही खत्म हो गया है। अब स्थिति ऐसी है कि शहर में 1 हजार फीट नीचे भी पानी नहीं है। जलदाय मंत्री ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘हम अब नदी में प्रत्येक किलोमीटर पर एसटीपी बनाकर पानी को कुओं में डालेंगे, जिससे शहर का रिचार्ज सिस्टम फिर से जिंदा हो सके। जमीन में पानी नहीं होने के कारण झोटवाड़ा में तो जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए 120 नलकूप फेल हो गए।