ना कस्बे व आसपास के दर्जन भर गांव के लोगों को बिजली की आंख मिचौली से परेशान होना पड़ रहा है।

दिन भर व रात भर बिजली की आंख मिचौली बार-बार होने से लोगों को काशी परेशानियां उठानी पड़ रही है।

नमाना क्षेत्र के गांव में मजदुर वर्ग के लोग निवास करते हैं जो दिन भर 45 से 48 डिग्री के तापमान में भी जैसे तैसे कर मजबूरी करते हैं और अपना पालन पोषण कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही वापस घर आते हैं और आराम करने का समय आता है तो बिजली की आंख मिचौली देखने को मिलती है।

 जिससे उनको रात भर भी बैठकर गुजारनी पड़ रही है।

फिर विद्युत विभाग के कर्मचारियों का मैसेज आता है क्या आगे से बंद हो रही है।