बूंदी नमाना गरडदा मार्ग की मुख्य सड़क पिछले तीन दशक से बदहाल हालत में हो रही है जिसमें सफर करने वाले वाहन चालकों को आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।

बदहाल सड़क को बनवाने के लिए क्षेत्र के ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को गुहार लगा चुके लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला।

इस 50 किलोमीटर सड़क मार्ग में सफर करने के लिए वाहन चालकों को तीन से चार घंटे का समय तकरीबन लग जाता है।

 नहीं तो एक से डेढ़ घंटे में ही यह सफर हो जाता है, अगर सड़क मार्ग सही बना हुआ हो तो।

यह बूंदी जिला मुख्यालय से जुड़ी हुई सड़क मार्ग है। 

इस सड़क मार्ग में तकरीबन चार से पांच दर्जन गांव का संपर्क जुड़ा हुआ है।

पिछले दिनों विधानसभा के चुनाव के समय भी प्रत्याशी आए और आश्वासन देकर चले गए। बीजेपी की सरकार बनने के बाद भी इस मुख्य सड़क का किसी ने ध्यान नहीं दिया और थोड़े दिनों बाद वापस लोकसभा के चुनाव आए और प्रत्याशी आए आश्वासन देकर चले गए ।

इस प्रकार सिलसिला आश्वासन पर ही टिका हुआ है।