शहर में जगह जगह प्रशासन द्धारा प्याऊ और छाया की
कोटा शहर में भीषण गर्मी एवं लू से दो दिनों में एक दर्जन से अधिक मौत हुई है वहीं जिला प्रशासन पर इसके चलते हाथ पांव फूल गए हैं और तुरंत प्रभाव से कई स्थानों पर ठंडे पानी की व्यवस्था एवं छाया की व्यवस्था की है जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने सभी मजदूरों के लिए दोपहर में 3 घंटे कार्य नही करवाने को कहा है।
कोटा शहर में कल ओर आज 12 लोग भीषण गर्मी व लू से मरे है।हालांकि डॉक्टर प्रशासन के दबाव में कुछ भी कहने से बच रहे है। जिला कलेक्टर रविन्द्र गोस्वामी ने बताया कि कोटा में 6 से 7 लोगो की मौत प्रतिदिन विभिन्न कारणों से होती है।ऐसे में लोगो की मौत को लू व गर्मी से बताना जल्दबाजी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सही कारणों का पता चल पावेगा।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए आगे आना चाहिए। दूसरी तरफ मोर्चरी में 12 से अधिक शव होने से वहां शव रखने की जगह नहीं है