वसुधैव कुटुंबकम का संदेश लेकर रोटरी क्लब कोटा से रवाना हुआ दल चीन पहुंच गया है। मनु पालीवाल व कुलबीर सिंह अहलुवालिया की ट्रांस साईबेरिया रोड ट्रिप को इसी माह एक मई को विधायक संदीप शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया था। दोनों जाँबाज रोवर्स दुर्गम रास्तों से नेपाल व तिब्बत पार कर बीजिंग पहुँचे। जहां रोटरी क्लब के साथ ही वसुधैव कुटुंबकम के संदेश के साथ भारत का परचम फहराया। रोवर्स ने भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या से लेकर भगवान बुद्ध के जन्मस्थान लुंबिनी, नेपाल तक 6500 किलोमीटर की दूरी दुर्गम रास्ते से पार कर पूरी की। वे 18 हजार फीट की ऊंचाई पर ऑक्सीजन लेकर स्वयं ड्राइविंग कर तिब्बत पहुँचे। तिब्बत में सभी होटलों में ऑक्सीजन उपलब्ध रहती है। टीम ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप का दौरा किया। रास्ते में स्वयं शाकाहारी भोजन पकाया। उन्होंने बताया कि नेपाल तिब्बत सीमा पर नेपाल की ओर 30 किमी तक कोई सड़क नहीं है। तिब्बत, चीन बोर्डर तक पहुँचने के लिए 125 किलोमीटर की दूरी 8 घंटे में तय कर पाए।