बूंदी न्याय क्षेत्र में माननीय राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी जोधपुर के तत्वावधान में नये कानून 2023 के प्रावधानों की जानकारी के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 मई व 26 मई को आयोजित किया गया। पॉक्सो न. 2 बालकृष्ण मिश्र द्वारा सेशन ट्रायल, वारंट ट्रायल, सम्मन ट्रायल समरी ट्रायल परीक्षण प्रक्रिया में सुधार के बारे में जानकारी दी। कोटा प्रोफ़ेसर डॉ. अरुन कुमार शर्मा द्वारा महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध व शरीर सम्पति व राज्य के विरुद्ध अपराध के बारे में जानकारी दी। भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के संबंध में करण सिंह ग्राम न्यायालय तालेड़ा ने जानकारी दी। इस दोरान जिसमें न्यायाधीश एमएसीटी न.1 अर्चना मिश्रा, एमएसीटी न.2 नीरजा दाधीच, पोक्सो न.1 सलीम बदर, पोक्सो न. 2 बालकृष्ण मिश्र, पारिवारिक न्यायालय सुमन गुप्ता, एसी एसटी न्यायालय डॉ. संजय कुमार गुप्ता, विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय सचिव सरिता मीना, अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश न. 1 विवेक शर्मा, अतिरिक्त जिला सेशन न्यायाधीश न. 2 मीनाक्षी मीना, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सृष्ठी चौधरी , अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बून्दी ममता, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नैनवा ज़ाकिर हुसैन, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिंडोली रिंकू कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के. पाटन डा ऋचा चायल, जेएम बूंदी आदित्य वशिष्ठ, जेएम बून्दी न.1 सिद्धांत सक्सेना, जेएम बून्दी न. 2 यशस्वी शर्मा, जेएम बून्दी न. 3 वृष्टि विज, जेएम के पाटन विकास नेहरा, जेएम हिंडोली मीनाक्षी व्यास, जेएम तालेड़ा सोनम आर्य, जेएम नैनवा अल्का मीना, जेएम लाखेरी अम्बिका, जेएम इंद्रगढ़ हनुमान सहाय मीना, अभिभाषक परिषद बूंदी अध्यक्ष चन्द्रशेखरशर्मा, सचिव संजय कुमार जैन, कविता कहार, प्रमोद बकलीवाल, निशांत सोनी, भूपेन्द्र सहाय, पदम् जैन, औराक नेय्यर, अलीना शेख, मनोज दाधीच, रणवीर सिंह मोजूद रहे। अभियोजन महेंद्र कुमार शर्मा अपर लोक अभियोजन नीतू जांगीड, सहायक अभियोजन अधिकारी हेमंत, सहायक अभियोजन अधिकारी प्रदीप कुमार मोजूद रहे।