बालोतरा, 26 मई। भीषण गर्मी में आमजन को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने पहल करते हुए निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा की शुरुआत की।

Sponsored

स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकण्डरी स्कूल बूंदी (राजस्थान)

प्रवेश प्रारंभ | लगातार 37 वर्षों से सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने वाली ज़िले की अग्रणी संस्था | कक्षा नर्सरी से 12 वीं तक | संकाय : कला, विज्ञान, वाणिज्य, कृषि

पचपदरा विधायक अरुण कुमार चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्र में निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा समेत जल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ आमजन उपस्थित रहे।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता बाबूलाल मीणा ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शुरू की गई निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा के माध्यम से अभाव ग्रस्त गांव और ढाणियों में पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निःशुल्क पेयजल परिवहन सेवा के तहत कल्याणपुर, पाटोदी और बालोतरा के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 टैंकर और 3 टैक्टर के माध्यम से अभाव ग्रस्त गांव और ढाणियों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके साथ बालोतरा शहर में भी एक टैंकर उपलब्ध रहेगा, जिसके माध्यम से जिला मुख्यालय पर जलापूर्ति की जाएगी।

उन्होंने