संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों की बैठक लेकर भीषण गर्मी के प्रकोप से आमजन को आ रही समस्याओं व उनके समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की। स्पीकर बिरला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अगले कुछ दिनों तक विशेष अभियान चलाकर सेवा कार्य में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि कोटा-बून्दी सहित हाड़ौती के पूरे क्षेत्र गर्मी के कारण आमजन को परेशानी हो रही है, इसलिए प्रशासन के प्रयासों के अतिरिक्त हमें भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों के आगे पानी के मटके रखने का आग्रह करें ताकि राहगीरों और श्रमिकों को इसका लाभ मिल सके, इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जनसहयोग से प्याऊ संचालित किए जाएं। बिरला ने कहा कि सड़क पर नंगे पांव चलने वाले वंचित वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए 

जनसहयोग से उन्हें चप्पल-जूते पहनाएं। 

*छाया-पानी के हो उचित प्रबंध*  

स्पीकर बिरला ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, अस्पताल व मंदिरों पर जहां कूलर-पंखे नहीं है अथवा खराब है वहां इसकी व्यवस्था की जाए। श्रमिक वर्ग को भी तपन से बचाने के लिए छाया व पानी के उचित प्रबंध किए जाएं। पक्षियों के लिए पार्कों तथा सड़क किनारे लगे पेड़ों पर परिण्डे बांधें जाएं। पशुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर पानी की टंकियां रखवाई जाएं, उनमें पानी भरने की नियमित व्यवस्था हो। 

*चप्पल वितरण से शुरूआत, परिण्डा बांधा* 

स्पीकर बिरला ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ अभियान की शरूआत की। उन्होंने सीएडी सर्किल के समीप श्रमिकों व बच्चों को चप्पल भेंट की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को परिण्डे वितरित किए व कार्यालय के बाहर परिण्डा भी बांधा। रविवार से सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के अन्य हिस्सों में यह अभियान चलाया जाएगा।