भारत में चुनाव के दौरान पूरी दुनिया की नज़रें यहाँ टिकी रहती हैं। हर देश के चुनावी एक्सपर्ट अपने-अपने तरीके से चुनाव को लेकर भविष्यवाणी करते हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में अभी 10 दिन बाकी हैं। ऐसे में भारत का फलोदी सट्टा बाजार भी गर्माया हुआ है। फलोदी सट्टा बाजार का आकलन ज़्यादातर सटीक बैठता है। कुछ लोग तो इस सटीक आकलन पर करोड़ों रुपए के दांव लगाकर चुनाव के साथ ही खेल और यहाँ तक कि बारिश पर भी सट्टा लगाते हैं। फलोदी के सट्टा बाज़ार ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 300 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है। तो अब अमेरिका के जाने-माने चुनाव विशेषज्ञ इयान ब्रेमर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के बारे में अपनी भविष्यवाणी कर दी है। ब्रेमर ने कहा है कि भारत में अभी मोदी का कोई विकल्प नहीं है और देश की जनता तीसरी बार मोदी को सत्ता सौंपने जा रही है। ब्रेमर ने साफ कर दिया कि मोदी न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं, बल्कि पिछली बार से ज़्यादा सीटें भी जीतने जा रहे हैं। 2014 में मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 282 सीटें मिली थी। 2019 में सीटों की संख्या बढ़कर 303 पहुंच गई थी। ब्रेमर का मानना है कि मोदी और भाजपा इस बार 303 का आंकड़ा पार करने जा रहे हैं।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं