ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जोगेन्द्र बीरवाल जोन्टी ने बताया कि कोटा दक्षिण के समस्त वार्डों में बिजली की व्यवस्था इस गर्मी के मौसम में नियमित रूप से संचालित नहीं हो रही है, कोटा दक्षिण विधानसभा में लगभग 56 वार्ड हैं इन सभी वार्डो में बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है, दिन प्रतिदिन चढ़ते तापमान में दोपहर से लेकर रात्रि तक किसी भी समय बिजली की कटौती की जाती है, आमजन को इस असुविधा का सामना करना बहुत मुश्किल हो रहा है। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष जोन्टी बीरवाल ने के ई डी एल के अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि आपके द्वारा जो आमजन लिए सहायता संपर्क नंबर दिया गया है वह हर समय बंद बताता है या फिर चालू होते हुए भी उस पर कॉल नहीं उठाया जाता, इस पर आमजन किस तरह से अपनी परेशानी को आपके विभाग के समक्ष प्रेषित करें, नंबर बंद या ना उठाने पर आमजन जब आपके कार्यालय पहुंचता है तो उसकी किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं होती है। पार्षद कपिल शर्मा ने कहा कि आए दिन विज्ञान नगर क्षेत्र में बिजली ट्रिप मारती रहती है एक फेस पर ही विद्युत आपूर्ति हो पाती है जिससे विद्युत उपकरण जलने एवं अनावश्यक जनहानि होने की आशंका बनी रहती है। के ई डी एल के अधिकारी सभी बातों पर सहमत हुए और आश्वस्त किया कि आपकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और आमजन को हो रही परेशानियों के लिए खेद जताते हुए शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से पार्षद कपिल शर्मा, पार्षद गफ्फार हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम लाहोरिया, सुनील पांडे आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।