जनपद जौनपुर के तहसील केराकत में, आज हुआ भारी बरसात किसानों में खुशी का माहौल।मालूम हो कि तहसील केराकत में, भारी बरसात हुआ, सुबह से मौसम खराब था। जो सवा चार बजे बरसात होना प्रारंभ हो गया। जो पानी लगभग तीस मिनट से करीब एक घंटे बरसात एक लगातार हुआ।जिससे किसानों में, खुशी का माहौल देखने को मिला। बताते चले कि भारी बरसात होने से किसान प्रमोद सिंह,ने बताया कि इस समय बरसात होने से हम लोगों को धान की खेती बाजड़ा बाजड़ी,अरहर, मक्का,उर्द की खेती सुचारू रूप से हो जाएगा।वहीं किसान श्री सिंह ने यह भी बताये कि थोड़ा तूफान के असर से आम के वृक्षों पर लगे आम का नुकसान हुआ हैं।